Virat Kohli says Amitabh Bachchan is inspiring generations on Dadasaheb Phalke Award. Team India captain Virat Kohli congratulated Amitabh Bachchan on being conferred with the Dadasaheb Phalke Award yesterday. Taking to Twitter, Kohli wrote: ‘Congratulations Amitabh Bachchan ji on being conferred the prestigious Dada Saheb Phalke Award. Through your contribution to Indian cinema, you have been and still continue to be an inspiration to many. Sr Bachchan Greatest Of All Time.
अमिताभ बच्चन को रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया..बिग बी को यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों प्रदान किया गया..सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जाने पर उन्होंने देश की जनता और समारोह में मौजूद लोगों के प्रति शुक्रिया अदा किया...वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलने पर बधाई दी है..कोहली ने अमिताभ को एक प्रेरणा बताते हुए ट्वीट किया है...
#ViratKohli #AmitabhBachchan #DadasahebPhalkeAward